इटावा औरैया, दिसम्बर 12 -- क्षेत्र के ग्राम झिगूपुर और चौबेपुर में जंगली सूअरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार दोपहर झिगूपुर निवासी गंभीर सिंह की 65 वर्षीय पत्नी उर्मिला खेत जा रही थीं, तभी झाड़ियों से अचानक निकले जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया। बुजुर्ग महिला के शोर मचाने पर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें किसी तरह बचाया। ग्रामीणों ने उर्मिला को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई गई। बीते कई दिनों से जंगली सूअर दोनों गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और राहगीरों पर भी हमला कर रहे हैं, जिससे लोगों में भारी दहशत है। ग्रामीण समूह बनाकर सूअरों को पकड़ने और गांव से खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन स्थिति पर नियंत्रण नहीं मिल पा रहा। ग्राम झिगूपुर के पूर्व प्रधान आनंद उर्फ ब...