इटावा औरैया, अप्रैल 14 -- भरथना थाना क्षेत्र के नगला मुलू विभौली में सात दिन पहले सिर पर गोली मारकर हुई युवक की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही छोटे भाई ने की थी। छोटे भाई का किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग था। वह इसका विरोध करता था। घटना वाले दिन भी इसी बात पर छोटे भाई को डांटा था। आरोपी ने पुलिस को झूठी सूचना देकर पड़ोसी दो युवकों पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी। हालांकि बैलिस्टिक जांच में उसकी उंगलियों में हाथ में बारूद के लगे होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक नगला मुलू विभौली में आठ अप्रैल की रात 30 साल के लाल सिंह की घर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लाल सिंह के पिता सुरेश बाबू और छोटे भाई सिंटू ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ जमीन ...