इटावा औरैया, मई 23 -- अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष हरिओम गुप्ता, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन, युवा जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को दिया। ज्ञापन में कन्नौज के छिबरामऊ में मासूम बालिका रुचि गुप्ता की गलत इंजेक्शन लगाने से दर्दनाक हत्या हो गई थी। पीड़ित परिवार एवं स्थानीय लोगों ने न्यायिक जांच की मांग की तो छिबरामऊ पुलिस प्रशासन ने उल्टे पीड़ित पारिवारिक लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई महिला व पुरुष घायल हुए है। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद पुरजोर इस घटना का विरोध करता है और मांग करता है, अवैधानिक कृष्णा हॉस्पिटल एवं डॉ. वैभव दुबे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए साथ ही पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया...