इटावा औरैया, अप्रैल 13 -- हनुमान जयंती के मौके पर सैफई फोरेंसिक विभाग की वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक शालिनी दुबे ने अपनी मां और पैरामेडिकल के छात्रों के साथ भंडारे का आयोजन किया। सभी ने पिलुआ महावीर मंदिर पर श्रद्धांलुओं कों प्रसाद वितरित करते हुए हनुमान जयंती की शुभकामनायें भी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मंदिर पर आये श्रद्धांलुओं कों पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मंदिर के महंत पं. हरभजन दास महाराज समेत शालिनी दुबे, पैरा मेडिकल छात्र ज्योति पाल, साक्षी पाल, अनमोल मिश्रा, पैरामेडिकल बीएमएलटी इंटर्न के स्टूडेंट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...