इटावा औरैया, अक्टूबर 31 -- इटावा, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी लगाने के मामले में इटावा को कानपुर मंडल में प्रथम स्थान मिला है। शुक्रवार की स्थिति तक इन विद्यालयों में पढ़ने वाले 35 फीसदी छात्र छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी लगाई गई है। विभाग का दावा है कि इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शासन की ओर से यह निर्देश दिए गए हैं कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी लगाई जाए। इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक टैबलेट लैपटॉप के माध्यम से किया किया जा रहा है। फिलहाल जो स्थिति बनी हुई है उसमें इटावा ने कानपुर मंडल में प्रथम स्थान हासिल करने में कामयाबी पाई है। ऑनलाइन हाजिरी को लेकर अधिकारी भी सतर्क हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेश कुमार ने सभी खंड शिक...