इटावा औरैया, मई 19 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की शिक्षा की अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभा को निखारने की तैयारी चल रही है। इसके लिए विद्यालयों में समर कैंप लगाए जाएंगे। जिले में जो 21 राजकीय कॉलेज है उन सभी में समर कैंप लगाए जा रहे हैं। यह समर कैंप 21 मई से शुरू हो जाएंगे जो 10 जून तक चलेंगे। विभागीय निर्देशों पर सभी राजकीय कॉलेजों में अनिवार्य रूप से समर कैंप लगाए जाने हैं। इसमें शिक्षा के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी रहेगी। शिक्षक इन्हे अन्य गतिविधियों के बारे में भी प्रशिक्षित करेंगे। छात्र-छात्राओं की प्रतिभा विभिन्न क्षेत्रों में निखरी जाएगी। इसमें यह समर कैंप बेहद महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। हालांकि राजकीय कॉलेज में शिक्षकों की कुछ कमी है इसके बावजूद शिक्षा विभा...