इटावा औरैया, मई 6 -- अब किसी को जाति से ज्यादा हिंदू बताने की जरूरत है, एकजुटता रहेगी तो किसी अपराधी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह आपकी बहिन बेटियों पर गलत नजर डाल सके। यह बात भाजपा के कन्नौज से पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने समुदाय विशेष के युवक की छेड़खानी से त्रस्त होकर खुदकुशी करने वाली छात्रा के पीड़ित पिता को ढांढस बंधाते हुए कही। पीड़ित पिता से मिलकर उन्होंने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन उन पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है। आरोपियो ंपर गुंडा एक्ट गेंगस्टर जैसी कार्रवाई के साथ दोषी पुलिस कर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई हो रही है। पीड़ित पिता ने बताया कि आरोपी दंबग हैं बेटी की मौत के बाद भी धमकी दी गई है। उनका गांव में रहना मुश्किल है। इस पर पूर्व सांसद ने पिता को गले से लगाकर आश्वासन दिया आपको गांव से पलायन करने की जरूरत नहीं है, प्र...