इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति के आवेदन फारवर्ड न करने वाले विद्यालयों पर कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में हुई बैठक में स्थिति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस मामले में आवेदन फॉरवर्ड ना करने वालों पर कार्रवाई की जाए। इसमें बताया गया की जिले से 21786 छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया हैए लेकिन अभी तक 15310 आवेदन पत्र फारवर्ड होने के लिए लंबित हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और संस्थाओं से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा की । उन्होंने कहा कि सभी लंबित आवेदन पत्र को 24 नवंबर तक स्वीकृत या अस्वीकृत करें। यह भी कहा कि यदि कोई छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रहता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्थान की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...