इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- इटावा, संवाददाता। पूर्व दशम और दशमोत्तर कक्षाओं की छात्रवृत्ति के फॉर्म भरे जा रहे हैं । यह फॉर्म विद्यालय स्तर से फारवर्ड होने हैं इस काम में देरी हो रही है, इसे शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने प्रधानाचार्यो से कहा है कि छात्रवृत्ति फॉर्म फॉरवर्ड करने में कोई देरी न करें। इस काम को तत्काल किया जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि छात्रवृत्ति आवेदन भरे जाने के कार्यक्रम में फेर बदल किया गया है और अंतिम तिथि बढ़ाई गई है, इसको ध्यान में रखते हुए सभी कार्य निर्धारित समय में पूरा किया जाए , जिससे कोई भी छात्र इस छात्रवृत्ति से वंचित न रह पाए । उन्होंने कहा है कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करे, लापरवाही करने वाले पर कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा है कि इस काम में देरी...