इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- इटावा, संवाददाता । मंगलवार की सुबह से जिस तरह से आसमान में बादल छाए हैं उससे किसान की चिंता बढ़ गई है। पिछले सप्ताह की बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा था और खेत भी गीले हुए थे। अभी किसान फसल और खेत सूखने का इंतजार कर रहे हैं ताकि कटाई शुरू की जा सके। इस बीच मंगलवार को सुबह फिर आसमान में बादल छा गए और पूरे दिन बादल छाए रहे। इसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसान यही सोच रहे हैं कि कहीं फिर बरसात ना हो जाए तो उनकी फसल को अधिक नुकसान पहुंच सकता है । किसान तो धूप निकलने का इंतजार कर रहे थे ताकि फसल और खेत सूख सके और फिर उसकी कटाई की जा सके। इस बीच अचानक बादल छा गए। इससे किसान चिंतित हो उठे हैं। जिले में 66000 हेक्टेयर में धान और 20000 हेक्टेयर में सरसों की खेती की जा रही है और दोनों फसलों को इस बेमौसम की बारिश से नुकसा...