इटावा औरैया, मई 8 -- काम के इच्छुक लोगों को उनके गांव में ही काम उपलब्ध कराए जाने के मकसद से मनरेगा चलाई जा रही है। मनरेगा में बजट न आने से इस योजना में मजदूरी करने वाले जॉब कार्ड धारक खासे परेशान रहे। अब 6 महीने इंतजार करने के बाद मनरेगा का चार महीनों का बजट आ गया है। इससे मजदूरी का भुगतान भी होने लगा है। स्थिति यह रही है कि पिछले वित्तीय वर्ष के अंतिम पांच महीनों में मनरेगा के लिए कोई बजट नहीं आया था। इसके चलते पुराने भुगतान नहीं किया जा सके और नए कामकाज भी नहीं कराए जाए जा सके। काफी इंतजार के बाद अब मनरेगा का बजट आ गया है। बताया गया है कि नवंबर से लेकर फरवरी तक चार माह में मनरेगा के कराए गए कामराज का बजट आ गया है और इस दौरान जिन जॉब कार्ड धारकों ने मनरेगा में कामकाज किया है उनकी मजदूरी उनके खातों में भेजी जा रही है। अभी पिछले वित्तीय व...