इटावा औरैया, दिसम्बर 15 -- इटावा। बसरेहर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास सोमवार रात कुएं में छह दिन से लापता युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। कुएं से शव निकलने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने मृतक की पहचान उसकी चप्पलों के आधार पर की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अकबरपुर गांव निवासी 35 वर्षीय कृष्ण चंद्र पुत्र सुभाष चंद्र ने बताया कि उसका छोटा भाई चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश मजदूरी करता था। 9 दिसंबर को वह मजदूरी के सिलसिले में क्षेत्र के रिटौली गांव गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान शाम करीब साढ़े पांच बजे कुछ ग्रामीणों ने बताया कि चंदन को बसरेहर बाईपास के पास देखा गया था। इसके बाद से उसका कोई सु...