इटावा औरैया, जनवरी 22 -- भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गजा नगरिया शराबा निवासी 76 वर्षीय राजा राम की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। राजा राम खेतीबाड़ी और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। परिजनों के अनुसार 14 जनवरी को राजा राम खाना खाने के बाद छत से नीचे उतर रहे थे। उस समय घर में बिजली नहीं थी और जीने पर बाउंड्री न होने के कारण उनका पैर फिसल गया, जिससे वे नीचे गली में गिर पड़े। गिरने से उनके सिर और आंख में गंभीर चोटें आईं।परिजन उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र हरि सिंह ने बताया कि परिवार में तीन बेटे थे, जिनमें से एक की पहले ही मौत हो चुकी है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...