इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- एड्स दिवस पर चौ. सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों, स्टाफ तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल प्रस्तुत की। शिविर की कार्यप्रणाली में डॉ. अरुण मैसरिया, मनीष सिंह एवं अमित सिंह बघेल का विशेष सहयोग और योगदान रहा। उनकी देखरेख में रक्तदान की समस्त चिकित्सीय प्रक्रिया सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराई गई। संस्था के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव कहा कि मानव जीवन की सर्वोच्च सेवा किसी जरूरतमंद को रक्त देकर बचाना है। उन्होंने विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था की डायरेक्टर डॉ. रीमा शर्मा ने आयोजन की अनुशासित व्यवस्था तथा विद्यार्थियों के सेवा भाव की प्रशंसा की। रक्तदान से पहल...