इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- चौ. सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने बी.एससी. नर्सिंग परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। बी.एससी. नर्सिंग चतुर्थ सेमेस्टर में अनुष्का ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, तेजस्व ने 87.0 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा अंशिका ने 85.0 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बी.एससी. नर्सिंग पंचम सेमेस्टर में आकृति पाल ने 87.71 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, प्रिया वर्मा और रौनक परिहार ने 87.14 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा छाया रानी ने 86.85 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था के एमडी अनुज मोंटी यादव ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारी छात्राओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि मेहनत, लगन और स...