इटावा औरैया, अगस्त 31 -- चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में कैंपस सलेक्शन ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। सहज मिल्क प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने इंटरव्यू प्रक्रिया संपन्न कराई, जिसमें कुल 52 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न पदों पर हुआ। चयन प्रक्रिया का संचालन कंपनी के मैनेजर-एचआर राजीव रंजन एवं ज़ोनल मैनेजर मिथलेश कुमार ने किया। उन्होंने बी.एससी. एग्रीकल्चर और बी.एससी. केमिस्ट्री वर्ग के छात्रों का साक्षात्कार लिया। मिल्क फैसिलिटेटर्स पद के लिए निर्धारित 36 पदों पर सभी 36 छात्रों का चयन किया गया। कैमिस्ट पद में 20 पदों में से 16 छात्रों का चयन किया गया।संस्था के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। निदेशक डॉ. संदीप प...