इटावा औरैया, दिसम्बर 23 -- भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र ने किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई। किसानों ने चौधरी चरण सिंह के विचारों और किसानों के लिए किए गए उनके संघर्ष को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनी माधव ने कहा कि किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन निरंतर संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान आयोग के गठन और न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि किसान हितों के लिए संघर्ष करने वाले जुझारू किसानों को किसान सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, ताकि उनका मनोबल बढ़े। प्रदेश महासचिव डॉ. प्रतीक यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का जीवन किसानों के स्वाभिमान और अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक है। कथा...