इटावा औरैया, जून 1 -- रास्ते से कार हटाने की बात से नाराज हिस्ट्रीशीटर ने चौकी के सामने बेटों और अन्य साथियों के साथ मिलकर एक घर में घुसकर परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में महिलाओं सहित अन्य रिश्तेदार भी घायल हुए हैं। लहूलुहान हालत में चौकी के सामने प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिवार ने हिस्ट्रीशीटर को बाइक पर बैठा कर निकालने का एक दरोगा पर आरोप भी लगाया है। पुलिस आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सहसों के गांव पसिया निवासी रवि दोहरे हनुमंतपुर चौराहा पर पुलिस चौकी के सामने रहते हैं। रवि दोहरे ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे भतीजे आलोक पुत्र रामानंद के लग्नोत्सव के लिए घर पर मिठाई बनाई जा रही थी। बिठौली के हिस्ट्रीशीटर की कार हनुमंतपुर चौकी के सामने वाली गली में बीच...