इटावा औरैया, दिसम्बर 2 -- क्षेत्र के ग्राम नगला नवल में एक घर से खाली कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के पांच लाख के जेवर पर हाथ साफ कर गए। सुबह चोरी का पता चलते ही परिवार में हड़कंप मच गया और गांव में दहशत का माहौल बन गया। ब्रज गोपाल यादव ने बताया कि सोमवार रात में वे छत पर बने कमरे में सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी नीतू यादव नीचे बरामदे में और पुत्र अभिषेक बरामदे के पास वाले कमरे में सोया था। चोरी वाला कमरा खाली पड़ा था। चोर खुली सीढ़ियों से नीचे उतरकर उसी कमरे में पहुंचे और आलमारी से सोने की अंगूठी, चार कंगन, दो जोड़ी झुमकी, दो जंजीर और चांदी की पायल की जोड़ी चुराकर भाग गए। चोरी हुए जेवर की कीमत पांच लाख रुपये है। सुबह 10 बजे अभिषेक बीएससी परीक्षा के लिए आधार कार्ड निकालने गया, तब घटना का खुलासा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौक...