इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- जीआरपी ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान मालगोदाम के पास से चोरी के चार मोबाइल समेत एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जीआरपी थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश शर्मा ने बताया टीम के साथ जंक्शन पर सुबह चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि मालगोदाम के पास एक व्यक्ति किसी ट्रेन में चोरी की वारदात की फिराक में खड़ा है। इस पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी औरैया कोतवाली सलेमपुर कारियापुर का रहने वाला गौरव सिंह सेंगर है। जिसके कब्जे से चार मोबाइल बरामद हुए, पूछताछ में उसने मोबाइल चोरी के होने की बात कबूल की है। कार्रवाई के बाद उसे जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...