इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- मेवाती टोला निवासी मुनीश ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में तहरीर देकर बताया कि 20 दिसंबर की सुबह उसका ट्रैक्टर आईटीआई चौराहे के पास सर्विस रोड किनारे मंगल मूर्ति मार्बल की दुकान के पास खड़ा था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक्टर में लगी बैट्री चोरी कर ली। घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक युवक बैट्री चोरी करते हुए साफ दिखाई दिया। बैट्री चोरी करने के बाद आरोपी मालगोदाम रोड स्थित गुरुद्वारे के पास एक दुकान पर बैट्री बेचने पहुंचा, लेकिन संदिग्ध लगने पर दुकानदार ने बैट्री नहीं खरीदी। बाद में जब मुनीश उसी दुकान पर बैट्री खरीदने पहुंचा तो दुकानदार ने पूरी घटना बताते हुए सीसीटीवी फुटेज दिखाकर आरोपी की पहचान कराई। पीड़ित ने फुटेज पुलिस को सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में...