इटावा औरैया, अगस्त 31 -- करपिया गांव में शुक्रवार रात घटी कथित चोरी की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। जिस घटना को गांव के लोग डकैतों जैसी बड़ी वारदात समझ रहे थे, वह दरअसल घरेलू विवाद निकला। जांच में सामने आया कि महिला ने पति से नाराज होकर खुद अपने कीमती जेवरात अलमारी से निकाल लिए और मायके चली गई। इतना ही नहीं, चोरी को सच साबित करने के लिए उसने अपने हाथ पर ब्लेड से चोट भी कर ली, ताकि लोगों को लगे कि वास्तव में बदमाशों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की। शुक्रवार रात करपिया गांव में सूचना फैली कि तीन चोरों ने घर में घुसकर एक महिला को बंधक बना लिया है। चोरों ने न केवल उसे घायल किया बल्कि करीब दस लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात भी समेटकर ले गए। यह सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ अरुण दीक्षित के घर ...