इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- दांदरपुर गांव में भागवताचार्यों के अपमान से शुरू हुआ विवाद आखिरकार हिंसा और कानून-व्यवस्था की सबसे कड़ी परीक्षा बन गया। भागवताचार्यों के सिर मुंडवाने और महिला के पैरों पर नाक रगड़वाने की अपमानजनक घटना के बाद उपजा आक्रोश 26 जून को सीधे पुलिस पर पथराव, बलवा और हाईवे जाम की भयावह तस्वीर में बदल गया। इस कांड के मुख्य आरोपी और भगोड़े घोषित किए गए गगन यादव को पुलिस ने आखिरकार मेरठ के गंगानगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार देर रात चली एसओजी और बकेवर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गगन को दबोचने के बाद मंगलवार को उसे जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया और बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में पहले ही 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिन्हें बाद में जमानत मिल च...