इटावा औरैया, जनवरी 10 -- शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ओल्ड कैंपस तिराहा के पास एक युवक चाकू के साथ खड़ा है। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की तो युवक भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में गिरधर कॉलोनी निवासी जीतू उर्फ आशीष के रूप में हुई। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...