इटावा औरैया, मई 16 -- दिव्यांगों को चिह्नित करने के ब्लॉक सभागार में शिविर लगाकर आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को दिव्यांग माना गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बताया कि चिह्नित दिव्यांगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित कराया जाएगा, जुलाई में कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान कराए जाएंगे। छूटे हुए पात्र दिव्यांगजन विकास भवन कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। ऑर्थो डॉ. विष्णु मेहरोत्रा ने बताया कि आधा सैकड़ा से अधिक दिव्यांग जनों का चिन्हीकरण किया गया है। टीम में सुनील कुमार, रोहित शर्मा, प्रशांत कुमार व समेकित शिक्षा से ओमप्रकाश, अवधेश कुमार, अवधेश, अनिल, सत्यनारायण, साधना आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...