इटावा औरैया, दिसम्बर 9 -- बलरई पुलिस ने चुनावी रंजिश से जुड़ी मारपीट और जानलेवा हमले की पुरानी घटना में वांछित चल रहे दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ग्राम गोपालपुर निवासी राजेश और उसके भाई मुलायम को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। दोनों पर मई 2024 में हुए दो पक्षों के भीषण विवाद में शामिल होने का आरोप है। 5 मई 2024 को गोपालपुर गांव में दोनों पक्षों के बीच भारी मारपीट और फायरिंग हुई थी। इस झड़प में दस लोग घायल हुए थे। गोपालपुर निवासी अनिल कुमार सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि उनके भाई पुष्पेंद्र सिंह और बच्चे कार से घर लौट रहे थे, तभी गांव के बाहर पहले से छिपकर बैठे शेर सिंह, कमलेश, राजेश, मुलायम, राजवीर सिंह व अन्य ने रास्ता रोककर गाली-गलौज की और लाठी, डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कमलेश ने तमंचे से पुष्पेंद...