इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- कोतवाली पुलिस ने रविवार देर रात चित का तालाब क्षेत्र में जुआ खेल रहे दस लोगों को छापा मारकर रंगे हाथ पकड़ा। मौके से ताश की गड्डी के साथ कुल 56,170 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चित का तालाब छिपैटी के पास खाली पड़ी जगह में बाउंड्री के भीतर टीले की आड़ में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस टीम के साथ तत्काल दबिश दी गई। घेरा बनाकर मौके पर मौजूद राशिद, शाकिब, नौशाद, फहीम, फरहान, जीशान, शारिक, अखलाक, शारिक उर्फ कैप्टन और अरमान उर्फ बंटा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान मालफड़ से 39,670 रुपये और जामातलाशी में 15,500 रुपये नकद बरामद हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...