इटावा औरैया, जनवरी 24 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा गांव में युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। घायल युवक का मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जवाहरपुरा गांव निवासी सर्वेश कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गांव में 20 जनवरी को खेत में घूरा डालने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद 22 जनवरी को आरोपियों ने रंजिश में उसके यतेंद्र कुमार और प्रीतम सिंह को घेर लिया और गाली-गलौज के बाद तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली यतेंद्र के पैर में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई थी। ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी मौके से भा गए थे। घायल को परिजन जिल...