इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- गुरुवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली दीवान संजीव के ऊपर से निकल गई और वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया। उनके कब्जे से चार तमंचे, कारतूस, दो बाइक और मथुरा से चुराई गई एक कार बरामद हुई, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। थानाध्यक्ष विपिन कुमार मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम चंदपुरा गांव के पास देर रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार दो बाइकों पर चार युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा दिया, लेकिन उन्होंने बाइक रोकते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने चारों को बिना किसी...