इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में उपखंड अधिकारी द्वितीय ने विजिलेंस की टीम को साथ लेकर शहर के मोहल्ला साबितगंज, कटरा पुर्दल खां और नौरंगाबाद में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चार उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इनमें से दो उपभोक्ता बिना कनेक्शन के बिजली जला रहे थे, जबकि दो उपभोक्ताओं ने अतिरिक्त केवल लगा रखी थी। इसके माध्यम से बिजली चोरी कर रहे थे। इन सभी के कनेक्शन काट दिए गए हैं और बिजली थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...