इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा में शनिवार देर रात एक घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्जिंग के दौरान अचानक जोरदार धमाके के साथ फट गई। इस विस्फोट के बाद लगी आग ने देखते ही देखते पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों ने घर में रखा कीमती घरेलू सामान जलाकर राख कर दिया। गनीमत रही कि समय रहते परिवार के सदस्य जाग गए, वरना यह हादसा किसी बड़ी त्रासदी में बदल सकता था। मोहल्ला गिरधारीपुरा निवासी सतीश चंद्र ने बताया कि उन्होंने करीब एक साल पहले एक कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी। रोज की तरह शनिवार की रात भी उन्होंने स्कूटी को घर के बाहर वाले हिस्से में बने कमरे में खड़ा किया और बैटरी निकालकर उसे अंदर कमरे में चार्ज पर लगाया था। उसी कमरे में वे अपनी पत्नी के साथ गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक रात में सतीश को ...