इटावा औरैया, जून 24 -- थाना क्षेत्र के गांव चांदनपुर में चोर नलकूप के लिए लगी एक लाख की सोलर पैनल को चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ब्रह्मकुमार पुत्र सत्यनारायण ने बताया कि 17 जून दिन मंगलवार की देर रात चोर उसके खेत में लगे नलकूप से छह सोलर पैनल को चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि उसने सरकार द्वारा जारी योजना के तहत नलकूप के लिए सोलर पैनल लगवाई थी। जिसमे करीब एक लाख रुपये की सोलर पैनल चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...