इटावा औरैया, अप्रैल 25 -- आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर आईटीआई चौराहे के पास चलते ट्रक से निकला टायर पास में चल रही बाइक से टकरा गया। इससे इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। हवेलिया चौबिया के रहने वाले 36 वर्षीय पंकज यादव पुत्र जावेद सिंह गुरुवार की दोपहर बाद बाइक पर सवार होकर नेशनल हाईवे पर चलकर आईटीआई की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक का टायर निकलकर बाइक सवार पंकज यादव की बाइक से टकरा गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके पर पड़े मिले मोबाइल से परिवार के लोगों को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोह...