इटावा औरैया, नवम्बर 22 -- बढ़पुरा थाना क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोड वाहन संचालन पर रोक लगाने के लिए शनिवार को प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए चंबल पुल पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में एआरटीओ टीम, खनन विभाग, सीओ आयुषी सिंह तथा बढ़पुरा और पछायगांव पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही। चंबल पुल पर सुबह से दोपहर तक चली इस चेकिंग के दौरान कई वाहनों के कागज़ात और भार की जांच की गई। जांच में दो डंपर ओवरलोड और आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में पाए गए, जिन्हें मौके पर ही सीज कर दिया गया।अधिकारियों ने इन डंपरों पर करीब साढ़े पांच लाख रुपये का चालान भी लगाया। सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ नियमित रूप से अभियान जारी रहेगा। ओवरलोड वाहन जहां सड़क सुरक्षा को खतरा पैदा करते हैं, वहीं सरकारी राजस्व की भी बड़ी हानि करते हैं। इसलिए स...