इटावा औरैया, मई 24 -- चंबल रेंज गढ़ायता में शुक्रवार को टर्टल सर्वायवल एलाइंस (टीएसए) व वन विभाग ने विश्व कछुआ दिवस मनाया। इस मौके पर लोगों को कछुओं और कछुए जैसी प्रजातियों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया तथा वाटागुर प्रजाति के 505 कछुओं के बच्चों को चंबल नदी में वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में छोड़ा गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी कोटेश कुमार ने कहा कि यह दिवस हमें यह याद दिलाता है कि कछुए करोड़ों वर्षों से धरती पर हैं लेकिन आज मानवीय गतिविधियों, जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण के कारण उनका अस्तित्व संकट में है इसलिए कछुओं और उनके आवासों की रक्षा करना है और उनके परिस्थितिकीय महत्व के बारे में लोगों को जागरुक भी करना है। टीएसए के पवन पारीक ने बताया कि के चंबल नदी में बाटागुर प्रजाति के कछुओं में साल या तिलकधारी कछुआ एक मात्र ऐसा ...