इटावा औरैया, जून 9 -- बढ़पुरा इलाके में चंबल नदी में नाव पुल के पिलर से टकरा गई। इससे नाव पर बैठा एक युवक उछलकर नदी में गिरकर डूब गया। गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक अपने साथियों के साथ चंबल नदी में नहाने गया था। नदी के किनारे खड़ी नाव को खुद ही वह लेकर चल दिया था। बढ़पुरा के नगला वीरबल के रहने वाले 22 वर्षीय नवीन बघेल अपने दोस्त सचिन, अंकित, गुड्डू, अंकुष और हर्ष के साथ रविवार सुबह दस बजे चंबल नदी में नहाने गया था। नदी किनारे खड़ी नाव(सेंचुरी विभाग की छोटी नाव में कोई नहीं था, ये देखकर नवीन सवार हो गया और नाव को चला दिया। नाव जैसे ही चंबल पुल के पास पहुंची तभी खंभा नंबर पांच से नाव टकरा गई। इससे नवीन नाव से उछलकर सीधा नदी में जाकर गिरा। दोस्त कुछ समझ पाते तब तक तेज बहाव में बहकर ...