इटावा औरैया, मई 4 -- यमुना नदी में मवेशी को नहलाते समय एक घड़ियाल ने पशुपालक पर हमला कर दिया। शोर-शराबा करने पर घड़ियाल पशुपालक के दोनों पैर जख्मी करके चला गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैंक्चुअरी की टीम ने क्षेत्र के लोगों से नदी से दूर रहने की अपील की है। भरेह थाना के गांव नीमाडाड़ा के रहने वाले 28 वर्षीय संजीव पुत्र राम सुखन निषाद रविवार दोपहर 11 बजे गांव के नीचे यमुना नदी में मवेशी को नहला रहे थे। तभी घड़ियाल ने पशुपालक पर हमला कर दिया। चीखने-चिल्लाने पर गांव के लोग दौड़ पड़े, आवाज सुनकर घड़ियाल पशुपालक को छोड़कर नदी में चला गया, लेकिन इससे पहले ही पशुपालक के दोनों पैरों में घड़ियाल के दांत बुरी तरह घुस गए। जिससे गहरे घांव हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व सैंक्चुअरी की टीम ने एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर भि...