इटावा औरैया, मई 20 -- घरवालों के शादी न कराने पर युवक ने चाकू से गला रेत लिया। परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। युवक मौका देखकर अस्पताल से भाग गया। पुलिस ने पकड़कर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वैदपुरा क्षेत्र के ग्राम अधियापुर के रहने वाले 26 वर्षीय विमल सोमवार रात आठ बजे चाकू से अपना गला रेत लिया, परिजन विमल को लहू लुहान हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उपचार किया और हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज भेजने से पहले भेजने से पहले विमल परिजनों को चकमा देकर अस्पताल से भाग खड़ा हुआ। विमल के पिता दयादीन ने बताया कि चार दिन पहले भी शादी करवाने को लेकर फांसी का फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की थी। पिता बोले कि उनके पास इतना पैसा नहीं है...