इटावा औरैया, मई 31 -- सराय इलाही के रहने वाले मोहित कुमार ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गुरूवार रात घर पर था। उसी समय चार नामजद घर के अंदर घुस आए और गाली-गलौज करते लाठी डंडो से मारपीट करने लगे। युवक की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने मोहित के प्रार्थना पत्र पर सुबोध कुमार, सुनील कुमार, राजुल कुमार के अलावा शिवम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...