इटावा औरैया, मई 15 -- खेड़ा बुजुर्ग गांव के रहने वाले 65 वर्षीय विशंभर दयाल प्रजापति पुत्र लज्जाराम प्रजापति बुधवार रात घर के दरवाजे के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। तभी देर रात गांव के ही लालू, सचिन व योगेश शराब के नशे में आए और चारपाई पर सो रहे विशंभर दयाल से गाली-गलौज करने लगे। वृद्ध ने विरोध किया तो तीनों ने विशंभर दयाल को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आ गए तो तीनों आरोपी वृद्ध को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। वृद्ध ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने डाॅक्टरी परीक्षण कराके तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...