इटावा औरैया, अक्टूबर 27 -- कस्बा के मुख्य बाजार से निकलने वाला कूड़ा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। घर के सामने पड़ा कूड़े का ढेर हर दिन परेशानी का सबक बन चुका है। समाजसेवी अनुज गौड़ का कहना है उनके घर के सामने बाजार के दुकानदारों ने कूड़े का अंबार लगा रखा है, जिससे बरसात के समय रास्ता बंद हो जाता है। कचरे से भयानक बदबू और जहरीले सांप निकलते हैं, जिससे आए दिन घर में सांप घुसने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि लम्बे समय से साफ सफाई न होने व गंदगी और बदबू के कारण बीमारी फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। वह कई बार खुद ही सफाई कराकर मिट्टी डलवा चुके है लेकिन दुकानदारों ने वहां पर कूड़ा डालना बंद नहीं किया। जो स्थान कूड़ा डालने के लिए लोगों ने चुना है वह जगह वैदपुरा और राजमऊ ग्राम पंचायत का लिंक रोड है। कूड़े की वजह से वह रास्ता भी ...