इटावा औरैया, जून 1 -- क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ने से लोग दहशत में है। पुलिस चोरों पर नकेल कसने में नाकाम है, शुक्रवार रात किसान के घर में छत के रास्ते से घुसे चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर दस लाख के जेवर और नकदी पार कर दी। वारदात के समय परिवार के लोग बरामदे में सोते रहे, चोरी के बाद बैग और बक्से चोर खेत में फेंककर भाग गए। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। किसान संजीव कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार रात अपनी पत्नी अलिंता और सात वर्षीय पुत्र विनायक के साथ बरामदे में सो रहा था। चोर छत पर चढ़कर लोहे की सीढ़ी से नीचे उतरे और कमरे के ताले तोड़कर घुस गए, कमरों में रखे दो बक्से और चार बैग उठा ले गए। जिसमें 10 सोने की अंगूठियां, दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, एक जंजीर, चांदी की दो करधनी, दो जोड़ी पायल और 30 हजार रुपये की नक...