इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ आशीष दीक्षित ने घरों में घी के दीपक जला कर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि भगवान परशुराम जीवंत देवता है। आराध्य देव के जन्मोत्सव पर अपने अपने घरों में घी के दिए जलाएं। परशुराम की यात्रा तथा मंदिरों में आयोजित हो रहे हवन और पूजन में शामिल होकर भव्यता से अपने आराध्य का जन्मोत्सव मनाएं। उन्होंने सर्व समाज से अपील की पहलगांव हमले के शहीदों को याद करते हुए भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...