इटावा औरैया, जून 24 -- नगला विजयी गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह ने मंडी रोड, एसआरएम हॉस्पिटल के पास रहने वाले अपने छोटे भाई विजेन्द्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि उसका भाई दबंग प्रवृत्ति का है और आए दिन अनावश्यक विवाद खड़ा करता है। एक माह पहले उसकी पत्नी ने घर में घुसकर सामान की तोड़फोड़ की थी। सोमवार को विजेन्द्र ट्रैक्टर पर बांस-बल्लियां लेकर गांव आ धमका और गाली-गलौज करते हुए उससे मारपीट की। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...