इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर रविवार देर शाम चांदनपुर गांव के पास ट्रेन की चपेट में आए वृद्ध की पहचान बिरारी गांव निवासी 65 वर्षीय हरीराम पुत्र मौजीलाल के रूप में हुई। उनके बेटे संजीव कुमार ने रेलवे लाइन किनारे खड़ी साइकिल और कपड़ों के आधार पर पिता की पहचान की। परिजनों ने बताया कि हरीराम काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और रविवार शाम अचानक घर से निकल गए थे। हरीराम गुप्ता मशीनरी स्टोर पर काम करते थे, लेकिन बीमार होने के कारण 5-6 दिनों से काम पर नहीं जा रहे थे। भाई छोटे लाल ने बताया कि घरेलू कलह और बीमारी से परेशान होकर उनके पिता ने यह कदम उठाया है। परिवार में चार बेटे हैं और घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...