इटावा औरैया, जनवरी 3 -- लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरीपुरा में तीन दिन पहले घरेलू कलह में जहर खाने वाले युवक की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पिपरीपुरा निवासी वीरेन्द्र सिंह चौहान के 27 वर्षीय बेटे अनिरुद्ध सिंह चौहान ने 31 दिसंबर की रात किसी बात को लेकर जहर खा लिया था। इससे उसकी हालत बिगड़ जाने पर जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। जहां तीन दिन चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...