इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- बरालोकपुर गांव में घरेलू कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चौबिया थाना क्षेत्र के बरालोकपुर गांव में रहने वाला 28 वर्षीय अजय कुमार पुत्र पूरन सिंह सविता दुकानदारों से ऑर्डर लेकर उन्हें दोना पत्तल की सप्लाई करता था। रविवार सुबह मां सीता देवी नाश्ता के लिए अजय को बुलाने पहुंची तो उसने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक कोई आवाज न आने पर खिड़की से झांक कर देखा तो अजय फांसी के फंदे से लटक रहा था। मां की चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के जीजा संत कुमार उर्फ सिंटू ने बताया अजय की पत्नी ज्य...