इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम के बदले मिजाज का सीधा असर रबी फसलों पर दिखाई देने लगा है। खासतौर पर सरसों की फसल पर कोहरे का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। खेतों में खड़ी सरसों की फसल में रोग व कीट लगने का खतरा बढ़ गया है, जिससे पैदावार में गिरावट की आशंका से किसान सहमे हुए हैं। किसान कौशलेन्द्र, राजू, पुनीत, रामेंद्र, अवनीश, संजीव, सोनू, नरेंद्र सिंह और वीरपाल सिंह ने कहा है कि सरसों की फसल इस समय बेहद नाजुक अवस्था में है। पौधों में फूल और फलियां आ रही हैं। ऐसे में यदि कोहरा लंबे समय तक छाया रहा तो फसल को गंभीर नुकसान हो सकता है। कोहरे के कारण नमी बढ़ने से फंगल रोग लगने और कीट प्रकोप की आशंका कई गुना बढ़ जाती है, जिससे पैदावार पर विपरीत असर पड़ेगा। किसानों का यह...