इटावा औरैया, अगस्त 28 -- एडीआरएम इंफ्रा नवीन प्रकाश ने गुरुवार की सुबह इटावा जंक्शन का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें काफी अवस्थाएं देखने को मिली इस पर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई । निर्माणाधीन सेकंड एंट्री में ऊंचे नीचे लगाये गये टाइल्स देखकर उसे हटाने के निर्देश दिए और ठेकेदार पर भी काफी नाराजगी जाहिर की।दिसंबर तक सेकंड एंट्री का सभी काम पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के भी निर्देश जीएसयू अधिकारियों को दिए । एडीआएम इंफ्रा जंक्शन के निरीक्षण के लिए बुधवार की रात में ही इटावा आ गए थे उन्होंने गुरुवार की सुबह सबसे पहले जहां रेस्ट हाउस की तरफ बन रहे निर्माणाधीन आफिसों की बिल्डिंगको बारीकी से देखा और मार्च तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। प्लेटफार्म नंबर एक के निरीक्षण के दौरान रेस्ट हाउस की तरह एक टॉयले...