इटावा औरैया, जनवरी 31 -- इटावा। ब्लॉक क्षेत्र महेवा के अंतर्गत ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों ,पंचायत सहायकों तथा स्वयं सहायता समूह की सदस्यों उप निदेशक पंचायत कानपुर मंडल के निर्देशन में पंचायती राज विभाग के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर फर्रुखाबाद के अन्तर्गत महेवा विकास खंड में ग्रामीण जलापूर्ति के तकनीकी और व्यहारिक प्रशिक्षण दिया गया। महेवा ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं स्वयं सहायता समूह के एक ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। इस दौरान इंद्रापुर, पेवली, कुंडरीया, विशुनामई, इंद्रौसी, मेघुपुर, जयमलपुर, नसीरपुर बोझा, बेरीखेड़ा, सरायमिट्ठे, उरेंग, खितौरा, कुशगवा अहिरान, पुरावली, बराउख, गौतमपुर, मेंहदीपुर पंचायतों के जन प्रतिनिधियों को उनके गांव में बनी हुई पानी की टंकी के रखरखाव, टे...